अम्बिकापुर 06 मार्च2022 (घटती घटना)।नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर द्वारा सोमवार को वार्ड क्रमांक 1 में आदिवासी प्राथमिक शाला, वार्ड क्रमांक 9 में पटेलपारा स्कूल, वार्ड क्रमांक 20 में रजवारपारा प्राथमिक स्कूल के पास, वार्ड क्रमांक 46 में कांजीघर के पास एवं वार्ड क्रमांक 47 में तुलसी चौक के पास में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक अमृत मिशन योजना के तहत वार्ड के हितग्राहियों को नवीन नल कनेक्शन का लाभ पहुचाने के उद्देश्य से वार्ड शिविर लगाया जा रहा है। सम्बन्धित वार्ड में नवीन नल कनेक्शन लेने वाले इच्छुक हितग्राहियों से अनुरोध है कि भूमि संबंधित दस्तावेज, बिजली बिल, आधार कार्ड, मकान टैक्स की रसीद की छायाप्रति, एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटो के सहित शिविर में उपस्थित होकर योजना का लाभ लेवें। इसके अतिरिक्त शिविर में राशनकार्ड बनवाने हेतु इच्छुक हितग्राही आवेदन प्राप्त कर सकेंगे।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur