कोरिया ज़िजले का नाम किया रोशन,शुभचिंतकों ने दी बधाई
बैकुंठपुर 06 मार्च2022 (घटती घटना)। गत 4 मार्च को दिल्ली के द्वारका जिला में संपन्न हुए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के 57 वें प्रांत अधिवेशन में संगठन द्वारा मनेंद्रगढ़ के रोहित यादव को प्रांत सहसंयोजक का दायित्व दिया गया। रोहित कटकोना कालरी मे रह कर प्रारंभी शिक्षा ग्रहण किया था आज ऊचा मुकाम हासिल कर रहे है।
रोहित दिल्ली विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष और छत्रसाल जिला संयोजक के दायित्व को निर्वाहन कर चुके हैं। रोहित दिल्ली विश्वविद्यालय में के छात्र हैं तथा अपनी नेतृत्व क्षमता के लिए पूरे विश्व विद्यालय के छात्रों में बहुत प्रसिद्ध हैं। छत्रसाल जिला संयोजक रहते हुए रोहित ने दिल्ली विश्वविद्यालय को खोलने, लावण्या को न्याय दिलाने आदि आंदोलनों में बढ़-चढक़र नेतृत्व किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से दिल्ली पढऩे जाने वाले छात्रों के बीच एडमिशन से लेकर विश्वविद्यालय में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले रोहित बहुत लोकप्रिय हैं। मनेंद्रगढ़ के लाल को दिल्ली विश्वविद्यालय और दिल्ली की छात्र राजनीति में इस प्रकार आगे बढ़ते देखकर क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। इस नियुक्ति पर उनके इष्टमित्रों व शुभचिन्तकों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur