अम्बिकापुर 06 मार्च2022 (घटती घटना)। एनएच निर्माण कार्य में लगे टीबीसीएल कंपनी के पोकलेन मशीन से अज्ञात चोरों ने सौ लीटर से ज्यादा डीजल चोरी किया है। घटना बीती रात शहर से लगे लुचकी घाट स्थित पेट्रोलपंप के पास की है। वाहन पेट्रोलपंप के पास खड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में एक अज्ञात बोलेरो में चार लोग कैद भी हुए हैं। टीबीसीएल कंपनी के कर्मचारी ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर-सीतापुर मार्ग पर पिछले साढ़े पांच वर्षों से एनएच का निर्माण चल रहा है। एनएच के अधिकारियों व निर्माण कंपनी द्वारा कार्य में तेजी नहीं लाने से लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। एनएच का निर्माण शहर से लगे लुचकी घाट के समीप चल रहा है। सडक़ का निर्माण टीबीसीएल द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कंपनी का पोकलेन मशीन रविवार की रात को लुचकी घाट के पास पेट्रोल पपं के पास खड़ी थी। दूसरे दिन पोकलेन मशीन का चलक पहुंचा तो देखा की पोकलेन मशीन के डीजल टंकी का लॉक टूटा हुआ है और टंकी से सौ लीटर से ज्यादा डीजल निकला गया है। चालक ने टीबीसीएल के कर्मचारी को इसकी जानकारी दी। जब पेट्रोल पपं के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पता चला की एक अज्ञात बोलेरो में चार लोग पहुंच कर घटना को अंजाम दिया है। टीबीसीएल के कर्मचारी ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur