कोरबा, 05 मार्च 2022 (घटती-घटना)। एनटीपीसी कोरबा में 51 वाँ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनटीपीसी गीत के साथ हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का कार्यक्रम,के मुख्य अतिथि एनटीपीसी कोरबा के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री पी राम प्रसाद के दिशा निर्देशों में हुआ। सुरक्षा दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार सोनी, उप निदेशक, औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा, कोरबा भी उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा के श्री भानु सामंता (महाप्रबंधक – राखड़ प्रबंधन), श्री एलआर मोहंती (महाप्रबंधक – प्रचालन), श्री मधु एस (महाप्रबंधक – अनुरक्षण), श्री अमित मुखर्जी (महाप्रबंधक – सीएंडएम), श्री अंबर कुमार (महाप्रबंधक – राखड़ प्रबंधन), विभागाध्यक्ष गण, सुरक्षा समिति के सदस्य, कर्मचारी गण, संविदा कर्मचारी गण, सीआईएसएफ कोरबा अधिकारी गण एवं एनटीपीसी कोरबा परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। सुरक्षा दिवस नेशनल सेफटि काउंसिल ऑफ इंडिया के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष 04 मार्च को मनाया जाता है। औद्योगिक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा के क्षेत्र में व्यापक जागरूकता फैलाने में इस आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका है।महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) पी राम प्रसाद ने सुरक्षा शपथ दिलाई एवं सभा को संबोधित करते हुए सुरक्षा के महत्व को चिन्हांकित किया एवं कहा कि सुरक्षा एनटीपीसी की सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं एनटीपीसी कोरबा हर सुरक्षा अधिनियम का समुचित पालन करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को सुरक्षित रूप से काम करने और एनटीपीसी की कार्य प्रणाली को सुरक्षित बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री विजय कुमार सोनी, उप निदेशक, औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा, कोरबा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी को सुरक्षा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाते हुए सुरक्षा की भावना को अवचेतन में ले आना चाहिए। हमें अपने कर्मचारियों को सुरक्षा के पैमानों को लेकर सशक्त बनाते हुए उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ प्रयास करने चाहिए। सुरक्षा दिवस के अवसर पर सुरक्षा शपथ के पश्चात सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरुसकृत किया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur