-नगर संवाददाता-
मनेन्द्रगढ़ 04 मार्च 2022(घटती घटना)। कच्छ गुर्जर क्षत्रिय (गुजराती) समाज अखिल भारतीय महिला महामंडल द्वारा समाज स्तर पर देशभर में आयोजित चित्रकला स्पर्धा में शहर की बेटी पूर्वी यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर शहर के साथ ही प्रदेश को गौरवान्वित किया है।एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के कक्षा सातवीं की छात्रा ने जल संरक्षण विषय पर पेंटिंग बनाई थी। पूर्वी ने अपनी पेंटिंग के माध्यम से जल बचाओ कल बचाओ का संदेश दिया था। जिसे चयन समिति ने सराहते हुए प्रथम स्थान से नवाजा और नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। गौरतलब है कि पूर्वी की बचपन से ही पेंटिंग बनाने में रुचि रही है। पूर्वी जीवन ज्योति लैब के संचालक ललित यादव व श्रीमती हेमा यादव की पुत्री है व कांग्रेस आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष मेहुल यादव की छोटी बहन है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur