Breaking News

चिरमिरी@स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Share


-नगर संवाददाता-
चिरमिरी 04 मार्च 2022(घटती घटना)।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चिरमिरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया । प्राचार्य डां. डी. के. उपाध्याय के मार्गदर्शन मे विज्ञान शिक्षकों के सहयोग से छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक विज्ञान माडल्स, पोस्टर का निर्माण कर लाइव प्रदर्शन किया गया विद्यालय के भौतिक प्रयोगशाला, रसायन प्रयोगशाला एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला कासभी छात्र, छात्राओं को भ्रमण कराया गया । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डां. डी. के. उपाध्याय ने महान वैज्ञानिक सी. वी. रमन के छायाचित्र पर दीपप्रज्वलित कर आधुनिक समय मे विज्ञान के महत्व को बच्चों को बताया । विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान की बेहतर जानकारी देने का प्रयास किया गया कार्यक्रम मे विशेष रुप से अतिथि के रुप मे शांतनु कुर्रे व्याख्याता उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्था के शिक्षक, शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply