रायपुर, 04 मार्च 2022। राजस्व म΄त्री जयसि΄ह अग्रवाल के कोरबा कलेटर पर भ्रष्टाचार के आरोप पर राजनीतिक हलको मे΄ खलबली मच गई है। खबर है कि सीएस ने इस पूरे मामले मे΄ कलेटर से चर्चा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली है। कहा जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल शनिवार को रायपुर लौटने के बाद राजस्व म΄त्री के आरोपो΄ को स΄ज्ञान मे΄ ले सकते है΄।
राजस्व म΄त्री ने गुरुवार को एक कार्यक्रम मे΄ कोरबा जिले मे΄ कलेटर रानू साहू पर सडक़ निर्माण कायोर्΄ मे΄ अड़΄गा डालने का आरोप लगा दिया है। उन्हो΄ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जिले मे΄ कलेटर सडक़ निर्माण कार्य को रोकने का काम नही΄ करते है΄। सिर्फ कोरबा जिले मे΄ ऐसा हो रहा है। उन्हो΄ने यह भी कह दिया कि निजी स्वार्थ के चलते कलेटर सडक़ निर्माण कार्य रोक रही है΄।
अग्रवाल यही नही΄ रूके, उन्हो΄ने कलेटर पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगा दिया। राजस्व म΄त्री ने आगे यह भी कह गए कि वो बालोद कलेटर, डायरेटर हेल्थ और जीएसटी कमिश्नर रहते हुए इसी तरह काम करती रही है΄। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास मह΄त ने भी एक तरह से अग्रवाल का समर्थन किया है। उन्हो΄ने एक कार्यक्रम मे΄ कलेटर का सीधे तौर पर नाम तो नही΄ लिया, लेकिन कोरबा मे΄ प्रशासनिक प्रदूषण फैलने की बात कह दी। सूत्र बताते है΄ कि म΄त्री के आरोपो΄ के बाद सीएस अमिताभ जैन ने कलेटर रानू साहू से सडक़ निर्माण कायोर्΄ को लेकर जानकारी मा΄गी है।
Check Also
रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर
Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur