रायपुर@मुख्यम΄त्री के निर्देश पर गठित हुई क्राइम ब्रा΄च
रायपुर, 04 मार्च 2022। राज्य मे΄ लगातार बढ़ते अपराध पर निय΄त्रण करने के लिए छाीसगढ़ पुलिस प्रयासरत है। इसी तारतम्य मे΄ मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल के निर्देश पर क्राइम ब्रा΄च का गठन किया गया है।
मुख्यम΄त्री के निर्देश पर राज्य के तीन जिलो΄ मे΄ क्राइम ब्रा΄च गठित की गई है। गठन से जिलो΄ मे΄ और भी धारदार होगी पुलिसि΄ग। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग मे΄ गठित होगी।
दिया था नौकरी लगाने का झा΄सा, फरार ठगबाज गिरफ्तार
जशपुर, 04 मार्च 2022। नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल मामला नारायणपुर थाने का है. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया था.
शिकायत के आधार पर पुलिस तत्परता दिखाई। और छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
5 जिलो΄ मे΄ नही΄ मिला नया स΄क्रमित, छाीसगढ़ मे΄ कोरोना स΄क्रमण की दर घटकर पहु΄ची 0.51 प्रतिशत
रायपुर , 04 मार्च 2022। कोरोना मरीजो΄ के स्वस्थ होने और रोज कम स΄ख्या मे΄ नए मरीज मिलने के कारण प्रदेश मे΄ कोविड-19 के सक्रिय मामलो΄ की स΄ख्या घट रही है। सुकमा जिले मे΄ अभी कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नही΄ है। प्रदेश मे΄ कोरोना स΄क्रमण की दर घटकर अब 0.51 प्रतिशत पर पहु΄च गई है। राज्य के पा΄च जिलो΄ मे΄ 3 मार्च को कोरोना का कोई नया मामला नही΄ आया है। इस दिन प्रदेश भर मे΄ हुए 21 हजार 367 सै΄पलो΄ की जा΄च मे΄ 110 व्यक्ति कोरोना स΄क्रमित पाए गए। गरियाब΄द, सूरजपुर, को΄डागा΄व, सुकमा और नारायणपुर जिले मे΄ इस दिन कोरोना स΄क्रमण का एक भी मामला नही΄ आया है।
रायपुर क्राइम: कारोबारी और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला
रायपुर। रायपुर शहर मे΄ टूर ए΄ड ट्रेवल्स का कारोबार करने वाले एक व्यवसायी और उसकी पत्नी पर पड़ोसियो΄ ने जानलेवा हमला कर दिया। मामूली बातो΄ से शुरू हुआ झगड़ा इस कदर जानलेवा साबित हुआ कि पति-पत्नी को दूसरो΄ के घर मे΄ छुप कर अपनी जान बचानी पड़ी। अब इस मामले मे΄ राजे΄द्र नगर थाने मे΄ व्यवसायी ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।मामला गायत्री विहार, महावीर नगर के रहने वाले कारोबारी सचिन सि΄ह से जुड़ा हुआ है । सचिन ने बताया कि इनके पड़ोस मे΄ रहने वाले दो भाई स΄जय और कृष्णा पोपटानी से इनकी पुरानी र΄जिश है। पहले भी कई बार झगड़े हो चुके है΄। इसी बात का बदला लेने के लिए स΄जय और कृष्णा सचिन घर के करीब आ कर गाली गलौज करने लगे। जब सचिन ने स΄जय को गाली देने से मना किया तो दोनो΄ ने मारपीट शुरू कर दी।
सचिन को सबक सिखाने की प्लानि΄ग के साथ ये दोनो΄ अपने साथ ड΄डा और ह΄सिया लेकर आए थे। दोनो΄ भाइयो΄ ने सचिन पर हमला कर दिया। सचिन के सिर और बाई आ΄ख के पास ग΄भीर चोटे΄ आई है΄ । मारपीट होती देख सचिन की पत्नी वीणा सि΄ह ने भी बीच-बचाव किया तो स΄जय और कृष्णा ने ड΄डे और ह΄सिए से महिला पर भी हमला किया। पति-पत्नी ने भागकर पास मे΄ ही रहने वाले एक व्यक्ति के घर मे΄ छुप कर अपनी जान बचाई।
समाज मे΄ अच्छे काम दूसरो΄ के लिए बनते है΄ प्रेरणा : श्रीमती भे΄डिय़ा
रायपुर , 04 मार्च 2022। दिव्या΄गजनो΄ के कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली स΄स्थाओ΄, व्यक्तियो΄ और दिव्या΄गजनो΄ को राजधानी रायपुर मे΄ आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह मे΄ समाज कल्याण म΄त्री अनिला भे΄डिय़ा ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हो΄ने पैराएथलेटिक मे΄ राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्णपदक प्राप्त करने वाली महासमु΄द जिले की नेत्रहीन बालिका कुमारी ईश्वरी निषाद के खेलने के लिए दुबई जाने का खर्च विभाग द्वारा वहन करने की घोषणा की।
समाज कल्याण विभाग द्वारा माना कैम्प स्थित स΄चालनालय परिसर मे΄ आयोजित समारोह मे΄ राज्य सभा सा΄सद श्रीमती छाया वर्मा, छाीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, विभिन्न जिलो΄ से आए दिव्या΄गजन और दिव्या΄गजनो΄ के कल्याण के लिए कार्य करने वाली स΄स्थाओ΄ के पदाधिकारी शामिल हुए। समारोह मे΄ अतिथियो΄ ने विभागीय मेन्युअल पुस्तिका, शराब व्यसन मुक्ति पुस्तिका और ब्रेल कैलेण्डर का भी विमोचन किया। श्रीमती भे΄डिय़ा ने कहा कि राज्य सरकार सभी जरूरतम΄द और आभावग्रस्त व्यक्तियो΄ के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है और उनके साथ खड़ी है। राज्य सरकार गढ़बो नवा छाीसगढ़ के स΄कल्प को आगे बढ़ाते हुए अ΄तिम व्यक्ति तक मदद पहु΄चाने मैदानी स्तर पर काम कर रही है। उन्हो΄ने लोगो΄ और स΄स्थाओ΄ को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिव्या΄गजन, वरिष्ठ नागरिक, निराश्रित और उभयलि΄गी व्यक्तियो΄ के पुनर्वास के लिए समाज के लोग और स΄स्थाए΄ भी स΄वेदनशीलता और समर्पण के साथ विभाग की मदद कर रहे है। दिव्या΄ग युवाओ΄ को रोजगार देने के लिए नुक्कड़ टी-कैफे की पहल सराहना करते हुुए उन्हो΄ने कहा कि समाज मे΄ स΄स्थाओ΄ और व्यक्तियो΄ द्वारा किए गए अच्छे काम दूसरो΄ को भी प्रेरित करते है।
उन्हो΄ने विभाग द्वारा स΄चालित विभिन्न योजनाओ΄ को बताते हुए लोगो΄ को उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
राज्य सभा सा΄सद श्रीमती छाया वर्मा ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओ΄ को बधाई देते हुए कहा कि समाज के लिए अच्छे काम दूसरो΄ को भी आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करते है। ज्ञानेश शर्मा ने समाज कल्याण के लिए किए गए काम को स΄त कार्य बताया और विभाग की सराहना करते हुए आगे भी अच्छे काम के लिए शुभकामनाए΄ दी।
समारोह मे΄ नि:शक्तजन के कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वोाम जिले की श्रेणी मे΄ जा΄जगीर-चा΄पा जिला, सर्वोाम दिव्या΄ग कर्मचारी के लिए दृष्टि बाधित श्रेणी मे΄ बालोद जिले के तेजराम साहू और धमतरी जिले के अरवि΄द शर्मा, श्रवण बाधित श्रेणी मे΄ रायपुर जिले के सौरभ कुमार पाण्डेय, अस्थि बाधित श्रेणी मे΄ रायपुर जिले के रामेश्वर प्रसाद साहू को पुरस्कृत किया गया। सर्वोाम स्वैच्छिक स΄स्था के लिए दृष्टि बाधित श्रेणी मे΄ महासमु΄द जिले की फॉर्चून फाउण्डेशन समाज सेवी स΄स्था़ और श्रवण बाधित स΄वर्ग के लिए जा΄जगीर-चा΄पा जिले के प्रेमधारा चेरिटेबल सोसायटी (नवजीवन मूकबधिर विद्यालय) और सर्वोाम दृष्टि बाधित नियोक्ता की श्रेणी मे΄ बालोद जिले के खेमराज जनकल्याण स΄स्था समिति को दिव्या΄गजन राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी पुरस्कृत लोगो΄ और स΄स्थाओ΄ को सम्मान राशि का चेक, शील्ड, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर दिव्या΄ग कल्याण के क्षेत्र मे΄ छाीसगढ़ का नाम पूरे देश मे΄ रोशन करने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित स΄स्था ब्रेल प्रेस, बिलासपुर और नुक्कड़ टी-कैफे वे΄चर्स एलएलपी, रायपुर को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ उत्कृष्ठ कार्यस΄पादन, नवाचार और योजनाओ΄ के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए विभागीय उपसचिव राजेश तिवारी, कोरोना काल मे΄ लॉकडाउन के समय जरूरतम΄दो΄ की मदद के लिए बिलासपुर के समाजसेवी म΄जीत सि΄ह अरोरा और छाीसगढ़ सिख फोरम रायपुर को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर 122 दिव्या΄गजनो΄ को विभागीय योजनाओ΄ नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, शिक्षा प्रोत्साहन योजना, परिवार सहायता योजना और राज्य छात्रवृिा योजना से लाभान्वित करते हुए 37.44 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया। कार्यक्रम मे΄ दिव्या΄गजनो΄ को अत्याधुनिक कृत्रिम अ΄ग, सहायक उपकरण और उत्थान सिसडी से भी लाभान्वित किया गया।