कोरबा 03 मार्च 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये हैं , निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन में चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जिसके परिपालन में मुखबिर तैनात किया गया था ढ्ढ दिनांक 02.03.2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ लोग हसदेव नदी के किनारे झाडय़िों में चोरी का सामान छिपाकर रखे है, कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौका में पहुंचकर संदेही शुक्रवार सिंह, समीर कुमार तथा अर्जुन रामपाल को घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ करने पर बताया कि 03 दिन पूर्व बरमपुर के पास बने सामंता कंपनी के गोडाउन में अपने साथियों के साथ मिलकर तांबे का तार को चोरी किये है ,और हसदेव नदी के किनारे झाडय़िों में छिपाकर रखे है । जिस पर आरोपीगण के बताये अनुसार लगभग 01 क्विंटल 20 किलो तांबा तार, कीमती लगभग 2,73,000 रूपये बरामद कर आरोपीगण को धारा 41 (1-4) जाफौ / 379 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । प्रकरण में अन्य फरार आरोपीगण का पता तलाश किया जा रहा है ।थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक आकाश शर्मा, आरक्षक संजय तिवारी, महेन्द्र चन्द्रा की विशेष भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur