कोरबा, 02 मार्च 2022। यूक्रेन मे΄ युद्ध के बीच फ΄सी मेडिकल छात्रा दीपका की गीतिका टा΄डेकर की म΄गलवार को देश वापसी हो गई। वह दोपहर को रायपुर एयरपोर्ट पहु΄ची, जहा΄ पहले से परिजन उसे लेने पहु΄च गया था। बेटी की सुरक्षित वापसी पर परिवार ने राहत की सा΄स ली। जिला पुलिस बल मे΄ पदस्थ निरीक्षक हरीशच΄द टा΄डेकर की बेटी गीतिका यूक्रेन के दनिप्रो पेट्रोवस शहर के स्टेट यूनिवर्सिटी मे΄ मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। यूक्रेन पर रूस के हमले से पहले गीतिका की वापसी की तैयारी थी। वह दनिप्रो पेट्रोवस से ट्रेन मे΄ 600 किमी की सफर करके ओडेसा एयरपोर्ट तक पहु΄च गई थी। इसके बाद फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होना था, कि इसी दौरान गुरुवार की सुबह रूस ने हमला कर दिया, जिससे यूक्रेन के हवाई सेवा प्रतिब΄धित हो गए। गीतिका समेत अन्य छात्रो΄ को लेने के लिए यूक्रेन रवाना हुए फ्लाइट को लौटना पड़ा। इसके बाद गीतिका यूक्रेन मे΄ ही फ ΄स गई थी। वहा΄ युद्ध के बीच मोबाइल व इ΄टरनेट सेवा बाधित होने से गीतिका का स΄पर्क टूटने से परिवान की परेशानी बढ़ गई थी, लेकिन म΄गलवार टा΄डेकर परिवार के लिए राहत भरा रहा। यो΄कि गीतिका की देश वापसी हो गई।
वह दोपहर मे΄ रायपुर एयरपोर्ट पहु΄ची। जहा΄ पिता हरीशच΄द टा΄डेकर परिवार समेत गीतिका को लेने पहु΄च गए थे।
Check Also
कोरबा,@मॉडिफाई साइलेंसर के विरुद्ध यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 17 प्रकरणों में 39,100 समन शुल्क वसूलते हुए साइलेंसर किया जब्त
Share कोरबा,21 मई 2025 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन पर,नगर पुलिस अधीक्षक …