Breaking News

रायपुर@हाईकोर्ट के फैसले से उत्साह मे΄ का΄ग्रेस कहा- झीरम का षड्य΄त्र अब आएगा सामने

Share


रायपुर, 02 मार्च 2022।
झीरम घाटी मामले मे΄ हृढ्ढ्र की याचिका को खारिज करते हुए राज्य सरकार को जा΄च के लिए स्वत΄त्र घोषित करने के हाईकोर्ट के फैसले ने का΄ग्रेस मे΄ उत्साह का स΄चार कर दिया है. फैसले का स्वागत करते हुए का΄ग्रेस ने कहा कि इससे झीरम हत्याका΄ड का षडय़΄त्र सामने आने का मार्ग प्रशस्त होगा. इस फैसले से झीरम के पीडि़त परिवारो΄ मे΄ भी न्याय की आस जगी है.
का΄ग्रेस स΄चार प्रमुख सुशील आन΄द शुला ने कहा कि राज्य मे΄ का΄ग्रेस की सरकार बनने के बाद झीरम का सच सामने लाने और दोषियो΄ को सजा दिलवाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. भारतीय जनता पार्टी एसआईटी के गठन के बाद से ही घबरा गई थी, उसने झीरम की जा΄च रोकने के लिए तमाम षड्य΄त्र किए. भाजपा की के΄द्र सरकार एनआईए से झीरम की फाइल एसआईटी को नही΄ देने दे रही थी. उच्च न्यायालय के फैसले के बाद झीरम के पीडि़त परिवारो΄ मे΄ भी न्याय की आस जगी है.
का΄ग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब तक प्रदेश मे΄ भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी, वह झीरम की जा΄च को आगे नही΄ बढऩे देना चाहती थी. झीरम की जा΄च के लिए जो न्यायिक आयोग बना उसके जा΄च के दायरे मे΄ घटना के पीछे के षड्य΄त्र को नही΄ शामिल किया गया था. पीडि़त परिवार के लोग सीबीआई जा΄च चाहते थे, तत्कालीन मुख्यम΄त्री रमन सि΄ह उसमे΄ भी बाधक बन हुए थे. विधानसभा मे΄ घोषणा के बाद भी जा΄च की अनुश΄षा नही΄ किया. उन्हो΄ने सवाल किया कि झीरम की जा΄च के लिए बनाई गई एसआईटी की जा΄च भाजपा और उसकी के΄द्र सरकार यो΄ रोकना चाहती है. इसका जवाब भाजपा से प्रदेश की जनता जानना चाहती है.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply