Breaking News

कोरबा@मेडिकल कालेज प्रबंधन के साथ की वार्ता स्पीकर व सांसद ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर

Share

कोरबा,02 मार्च 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कोरबा प्रवास पर कोरबा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व जिला चिकित्सालय के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक जानकारियां ली। स्पीकर व सांसद द्वय ने कहा , मेडिकल कॉलेज प्रबंधन नेशनल काउंसिल के विजिट से पूर्व जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर तालमेल के साथ कार्य करे , स्पीकर व सांसद ने स्वास्थ्य अमले से अपेक्षा जताई है कि , डायलिसिस मशीन, बर्न यूनिट सहित अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिले इसका ध्यान रखा जाए। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को विशेषकर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को निजी अस्पताल में रेफर करने की बजाय यहां पर ही अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में विशेष ध्यान रखा जाए, बैठक के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद,मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. वाय डी बडग़ैय्या, सीएमएचओ डॉ बीबी बोर्ड,मेडिकल कालेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ गोपाल कंवर,डॉ रवि जाटवर, असिस्टेंट मेडिकल सुपरिटेंडेंट,डॉ यू एस कोण्डारपुरकर सर्जन,डॉ अमोल मधुर मिंज एसोसिएट्स प्रोफेसर सहित मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply