अम्बिकापुर@नगर निगम ने शुरू किया सडक़ पर खुला घूमने वाले मवेशियो की पकड़- धकड़

Share

अम्बिकापुर; 02 मार्च 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार शहर के सड़कों पर खुला घूमने वाले मवेशियों को नगर निगम अमले द्वारा पकड़ धकड़ किया जा रहा है। बुधवार को 12 गायों को पकड़कर मठ पारा स्थित कांजी हाउस में बंद किया गया
नगर निगम आयुक्त श्री विजय दयाराम के ने बताया कि विगत दिनों पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शहर की सड़कों पर खुला घूमने वाले मवेशियो को पकड़ कर कांजी हाउस में बंद करने के लिए निगम के अमले को निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि कांजी हाउस में विगत कई महीनों से बंद पड़ी नीलामी की कार्यवाही को पुन: शुरू करते हुए बुधवार को एक बछिया 3500 रुपये में तथा एक गाय 1000 रुपये में नीलामी की गई।


Share

Check Also

रायपुर@ बी.एड.परीक्षा में अव्यवस्था

Share कई छात्र एग्जाम देने से छूटेरायपुर,22 मई 2025 (ए)। 22 मई 2025 गुरुवार को …

Leave a Reply