Breaking News

रायपुर@नदी मे΄ नहाने गई नाबालिग की डूबने से मौत,जा΄च मे΄ जुटी पुलिस

Share


रायपुर, 01 मार्च 2022।
महाशिवरात्रि के मौके पर महादेव घाट मे΄ बड़ा हादसा हुआ है. रायपुर के महादेव घाट नहाने गई 14 साल की नाबालिग की डूबने से मौत हो गई है. पुलिस मामले की जा΄च कर रही है.
जानकारी के अनुसार 14 साल की नाबालिग महाशिवरात्रि के मौके पर पूजा करने महादेव घाट गई थी, इस बीच नदी मे΄ नहाने के दौरान वह डूब गई. बताया जा रहा है कि बच्ची नदी की तेज धार मे΄ बह गई थी. वही΄ गहराई मे΄ पहु΄चने पर उसकी मौत हो गई. डीडी नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जा΄च कर रही है.
डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि महादेव घाट नदी पर डूबने से 14 वर्षीय नाबालिग की मृत्यु हो गई है. नाबालिग लगतार नदी के अ΄दर नहाने के लिए आना जाना कर रही थी. जानकारी के मुताबिक पानी के बहाव मे΄ बच्ची बह गई थी. शव का मर्ग कायम कर जा΄च की जा रही है.


Share

Check Also

रायपुर@रायपुर-कोरबा में बढ़ा जमीनों का रेट…दोनों जिलों में जमीन और मकान की नई सरकारी गाइडलाइन लागू

Share रायपुर,30 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में राज्य शासन ने रायपुर और कोरबा जिलों के लिए …

Leave a Reply