मासूम सहित 3 की मौत,विभागीय लापरवाही के कारण पिछले साढे 5 वर्षों से चल रहा धीमी गति से एनएच का निर्माण
अम्बिकापुर,01 मार्च 2022(घटती-घटना)। अम्बिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 पर बारातियों से भरी बस सोमवार की देर रात पलटी गई। जिसमे 25 से 30 लोग सवार थे। हादसे में 2 बच्चों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घायलों के परिजनों का कहना है कि ड्राइवर तेज रफ्तार में बस तो चला ही रहा था, बीच-बीच में स्टेयरिंग छोडक़र गाना भी गा रहा था। सब उसे ऐसा करने से मना कर रहे थे लेकिन वह नहीं माना और अचानक बस पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौत से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है।
बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकिलमा से सोमवार को बारातियों को लेकर एक स्कूल बस दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ादमाली आई थी। रात करीब 11 बजे बस डेढ़ दर्जन बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी। बस में 3 साल के मासूम से लेकर बुजुर्ग तक सवार थे।
बस अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच पर शहर से लगे ग्राम लालमाटी के पास पहुंची ही थी कि निर्माणाधीन सडक़ पर अचानक पलट गई। हादसे में ग्राम सायर राईं निवासी 3 वर्षीय राजेंद्र पिता एतवा व ग्राम सखौली नवापारा, दरिमा निवासी 15 वर्षीय भारती पिता मत्तू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से ग्राम सायर राई निवासी जीवन मिंज 50 वर्ष व एक अन्य की हालत गंभीर बताई थी। सूचना पर सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कामले, एएसपी विवेक शुक्ला, कोतवाली टीआई राहुल तिवारी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए संजीवनी 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भिजवाया। यहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल जीवन मिंज की भी मौत हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है।
ड्राइवर नेे छोड़ दी थी स्टेयरिंग
घायलों के परिजनों के अनुसार ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। वह बीच-बीच में स्टेयरिंग छोडक़र गाना भी का रहा था। बस में सवार बारातियों ने उसे ऐसा करने से मना भी किया लेकिन वह नहीं मान रहा था। इसी बीच हादसा हो गया और 3 लोगों की जान चली गई। बस रघुनाथपुर क्षेत्र में संचालित एक स्कूल से किराए पर ली गई थी।
एनएच निर्माण में भी भारी लेटलतीफी
जिस जगह पर हादसा हुआ वहां एक ओर ही सडक़ बन पाई है जबकि दूसरी ओर कीचड़ ही कीचड़ है। ऐसे में बस अनियंत्रित होते ही पलट गई। गौरतलब है कि अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच के निर्माण की मियाद पहले ही पूरी हो चुकी है इसके बावजूद निर्माण अधूरा है। इसके कारण कई हादसे हो चुके हैं इसके बाद भी जिम्मेदारों की आंखें नहीं खुल रही है। आधे-अधूरे निर्माण के कारण ही एनएच भारी जाम लगने से पखवाड़ेभर पूर्व हुई पीएससी की परीक्षा में करीब 1 हजार अभ्यर्थी शहर नहीं पहुंच पाए थे। ऐसे में वे परीक्षा से वंचित हो गए थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur