
अम्बिकापुर,01 मार्च 2022(घटती-घटना)। महाशिवरात्रि का पर्व अंबिकापुर पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में हर-हर महादेव, बोलबम की जयकारों से पूरे दिन गूंजता रहा। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक व दूध अभिषेक पूजा अर्चना की। इस दौरान जगह-जगह भंडारा सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें श्रद्घालुओं ने भक्तिभाव से हिस्सा लिया।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर संभाग मुख्यालय अंबिकापुर सहित जिले भर में सुबह से ही भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ था। मंगलवार को सुबह से ही श्रद्घालुओं ने पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में पहुंचना शुरू कर दिया था जो देर शाम तक चलता रहा। शहर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में श्रद्घालुओं ने जल, दुग्ध, शहद, घी, बेलपत्र, पुष्प से अभिषेक कर भक्तिभाव से भोलेनाथ की पूजा की। शहर के शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर मेले जैसा माहौल था, यहां सुबह से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। कतार में लगकर भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया। इसी था शहर के पुलिस लाइन स्थित शिव-गौरी मंदिर, स्टेडियम कांप्लेक्स से लगे निगम के शिव शक्ति मंदिर, शिव मंदिर बौरीपारा, नवापारा के महाकालेश्वर मंदिर, नामनाकला, मायापुर, चांदनी चौक, गांधीनगर, फुंदुरडिहारी, जोड़ा पीपल, दर्रीपारा, केदारपुर सहित शहर के अधिकांश मोहल्लों में छोटे-बड़े शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी।
पूरे दिन चलता रहा भंडारा का कार्यक्रम
महाशिवरात्रि को लेकर पूजा समिति व मंदिर समिति द्वारा पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। सभी स्थानों पर मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी सदस्यों ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जहां बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया शिवालयों में भजन-कीर्तन तथा भोलेनाथ की भक्ति गीतों से माहौल उत्सवपूर्ण बना था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur