स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धौरपुर में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
अम्बिकापुर ,28 फ रवरी 2022 (घटती-घटना)। डॉक्टर सीवी रमन के जन्मदिवस को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। सोमवार के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वीरभद्र सिंह (जनपद उपाध्यक्ष) शिक्षाविद के रूप में राजमणि मिश्रा शामिल थे। साइंस क्लब के द्वारा पोस्टर मेकिंग, क्विज प्रतियोगिता तथा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर वीरभद्र सिंह ने कहा कि समय विज्ञान के आविष्कार के साथ-साथ प्रकृति का संवर्धन संरक्षण भी करना जरूरी है। वही शिक्षाविद मिश्रा सर ने इस स्कूल को आने वाले समय में अग्रणी संस्था के रूप में बताया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिसमें हाई सेक्शन सेमिनार में शिवांश मानिकपुरी, मिडिल वर्ग में आंचल स्वेक्षा एवं अनुभव प्रताप सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया क्विज प्रतियोगिता में हाई सेक्शन में शिवांश मानिकपुरी, मिडिल वर्ग में आयुषी, तथा प्राइमरी वर्ग में कुलदीप यादव अंश कुमार सोनी आयुष नेताम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । एक अन्य प्रतियोगिता पोस्टर मेकिंग में प्राइमरी वर्ग से पंछी चौधरी एवं मेघा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था के प्राचार्य श्री अमित सिंह ने बच्चो के द्वारा प्रतियोगिता के सहभागिता के लिए सभी बच्चो हार्दिक बधाई दिया एवं विज्ञान के महत्व पर चर्चा की इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur