अम्बिकापुर ,28 फ रवरी 2022 (घटती-घटना)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा में कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के द्वारा उनका फूलों के साथ स्वागत किया गया और स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नीलम के द्वारा किया गया उन्होंने अपने बड़े भाई बहनों को स्कूल में बिताए गए अच्छे और बुरे समय का विवरण 12वीं के छात्रों के द्वारा बताया गया कक्षा 12वीं के छात्र ने स्कूल में प्राप्त किए गए अपने अनुभव को और शिक्षकों के आशीर्वाद के बारे में बताया इस कार्यक्रम में ग्यारहवीं के बच्चों के द्वारा 12वीं क्लास के छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रस्तुत किया गया विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती कविता राजवंशी ने 11वीं और 12वीं दोनों क्लास के छात्रों को परीक्षा और परीक्षा के अनुशासन और नियमों से परिचित कराया और भविष्य में आने वाली कठिनाइयों से लडऩे के लिए मार्गदर्शन दिया विद्यालय के शिक्षक श्री विपिन मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों को धन्यवाद दिया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur