कोरबा @वन विभाग का आग पर कार्यशाला,आग नहीं लगने देने पर किया जाएगा पुरस्कृत

Share

कोरबा 26 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। गर्मी के दिनों में आग लगना बहुत ही आम बात है, खासकर जंगलों में बड़ी आसानी से लग जाती है। वन विभाग हर वर्ष आग को रोकने में प्रयास में जुटा रहता है । आग को फैलने से कैसे रोका जाये इसके लिए कार्यशाला का आयोजन नगर वन में किया गया ,जहां विभाग के कर्मचारियों के साथ ही वन समितियों को भी आग पर काबू पाने के तरीकों को बताया गया, साथ ही हाथियों के भोजन पानी की उपलब्धता पर भी जोर दिया गया। जिला वन अधिकारी ने बताया कि, जो भी समिति अपने क्षेत्र में आग नहीं लगने देगी, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।


Share

Check Also

बिलासपुर@एनएसएस प्रभारी जबरन नमाज पढ़ाने के मामले में अरेस्ट

Share कई और लोग होंगे गिरफ्त मेंबिलासपुर,01 मई 2025(ए)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित …

Leave a Reply