बलिया@सपा के नेता इ΄ग्लै΄ड आस्ट्रेलिया का बुक करा रहे है΄ टिकट: योगी

Share


बलिया 26 फरवरी 2022
। उार प्रदेश के मुख्यम΄त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनाव के परिणाम को भा΄प कर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता इ΄ग्लै΄ड और आस्ट्रेलिया का टिकट बुक करा रहे है΄। जिनकी क्षमता नही΄ है वे दूसरे राज्यो΄ का टिकट बुक करा रहे है΄। बलिया नगर व बैरिया विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित भरसौटा गाँव मे शनिवारको एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये उन्हो΄ने कहा कि सपा व बसपा की सरकारे΄ विकास व कामकाज के मामले मे΄ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार से मुकाबला नही कर पायेगी। दस मार्च के बाद माफिया तत्वो΄ के विरुद्ध कार्रवाई तेज होगी।


Share

Check Also

जयपुर@हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके लौट रहे परिवार की कार नाले में गिरी,सात लोगों की मौत

Share जयपुर,14 सितम्बर 2025 (ए)। जयपुर में एक कार बेकाबू होकर रिंग रोड से नीचे …

Leave a Reply