अम्बिकापुर@बीएससी की छात्रा से 53 हजार का ऑनलाइन ठगी

Share


इंश्योरेंस का पैसा जमा करने के नाम पर

अम्बिकापुर,26 फरवरी 2022(घटती-घटना)। बीएससी की छात्रा ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई है। पीडि़ता का मैक्स लाईफ इंश्योरेंस का किस्त तीन-चार साल से नहीं पटा था। कंपनी का अधिकारी बता कर अज्ञात व्यक्ति ने पीडि़ता के मोबाइल पर फोन कर बताया कि अगर आप पैसा जमा करातीं हैं तो दो से तीन किस्त मर्ज कर दिया जाएगा। पीडि़ता झांसे में आकर दिए गए खाता नंबर में 53 हजार 5 सौ रुपए जमा कर दी। पीडि़ता ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया संगीता कुशवाहा पिता शंभु कुशवाहा उम्र 23 साल ग्राम नगरा थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर की रहन ेवाली है। वह अंबिकापुर प्रतापपुर नाका सहेली में रहकर बीएससी की पढ़ाई करती है। 18 एवं 19 फरवरी के मध्य संगीता के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। वह अपने आप को को मैक्स लाईफ इंश्योरेंस का अधिकारी बताया था और कहा कि आपका तीन से चार साल से किस्त नहीं पट रहा है। पीडि़ता के घर वाले कुछ साल से मैक्स लाईफ इंश्योरेंस का पैसा एक्सीस बैंक में जमा करते थे। पिछले तीन से चार साल से पैसा नहीं जमा कर रहे थे। इस लिए संगीता झांसे में आ गई। अज्ञात फोन करने वाला व्यक्ति ने बताया कि अगर सोमवार तक आप पैसा जमा करतीं हैं तो आपका दो से तीन बीमा का किस्त उसे मर्ज कर दिया जाएगा। संगीता झांसे में आकर दिए गए खाता नंबर में ऑनलाइन 53 हजार 5 सौ रुपए जमा कर दी। इसके बाद पुन: फोन कर उसे बताया गया कि आपको और 63 हजार रुपए जमा करना पड़ेगा। इसके बाद पीडि़ता को शक हुआ वह इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 66 डी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply