अम्बिकापुर,24 फरवरी 2022(घटती-घटना)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.एस. सिसोदिया के निर्देश पर 24 फरवरी 2022 को अंबिकापुर शहर में संचालित अस्पतालों का नर्सिंग होम एक्ट के तहत पीसीपीएनडीटी एक्ट पंजीकृत एवं नवीनीकरण हेतु संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए एवं बायो मेडिकल वेस्ट एवं फायर सेफ्टी उपकरणों सहित अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र प्राप्त करने कहा गया।
निरीक्षण टीम द्वारा माता राजरानी मेमोरियल अस्पताल, प्रकाश हॉस्पिटल, लेजर हॉस्पिटल, किलकारी हॉस्पिटल, लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल, डॉ सुधा हॉस्पिटल इमली पारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ आशुतोष सिंह, डॉ जगदीश सिंह एवं नर्सिंग होम प्रभारी अनिल दास उपस्थित थे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur