अम्बिकापुर,23 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। जंगल में लकड़ी लेने गए युवक को जंगल में चिडिय़ा मार रहे लोगों द्वारा चलाई गई एयरगन की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। एयरगन की गोली युवक के सीने में लगी है। इससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बलरामपुर जिले के पचावल गांव निवासी राम कुमार मंगलवार को गांव के अन्य लोगों के साथ जंगल लकड़ी लेन गया था। लकड़ी लेकर वापस घर लौट रहा था तभी जंगल में चिडिय़ा मारने के लिए गए लोगों द्वारा चलाई गई एयर गन की गोली सीधे उसके सीने में जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर परिजन उसे जंगल से घर लाए और इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां परिजन रात को लेकर अंबिकापुर अस्पताल पहुंंचे। यहां जांच के दौरान पता चला की गोली सीने में लगी है। इस कारण युवक को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। यहां इलाज संभव नहीं हो पाने के कारण उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur