नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने अंबिकापुर के घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की
अम्बिकापुर,22 फरवरी 2022(घटती-घटना)। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अंबिकापुर के एक जमीन के मालिक आदिवासी समाज के सदस्य की संदिग्ध मौत पर कहा कि एक आदिवासी समाज के सदस्य की जमीन हथियाने के बाद उसके मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे है। आखिरकार प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज है या नहीं। जमीन बेचने के बाद उसके 24 घंटे के भीतर ही फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की जाती है और उसके बाद जमीन मालिक की मृत्यु होना कई सवालों को जन्म देता है कि आखिरकार किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई है? उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी प्रदेश के एक मंत्री द्वारा आदिवासी समाज के लोगों की जमीन छलकर खरीदा गया था जिसे लेकर प्रदेश की सरकार मौन है और इस समय भी कुछ परिस्थितियां वैसे ही है जिस जमीन मालिक की मृत्यु हुई है आखिर उसकी मौत कहीं हत्या तो नहीं है? इस पर भी सूक्ष्मता से जांच करने की आवश्यकता है। पूरे प्रदेश में भू-माफिया हावी है और भयादोहन कर जमीन हड़पने के काम में लगे हुए है। लेकिन प्रदेश की सरकार केवल इन मामलों में पर्दा डालने का काम कर रही है। इस मसले पर पीड़ित पक्ष के द्वारा धारा 302 व एट्रोसिटी के तहत मामले की जांच करने की मांग की गई है जिस पर गंभीरता से कार्यवाही करने की जरूरत है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि भू-माफियाओं का मनोबल इतना मजबूत है कि बिना भय के पूरे प्रदेश में जमीन की अवैध खरीदी-बिक्री का खेल खेल रहे है और प्रशासन भी पंगु बनी हुई और इन भू-माफियाओं को प्रदेश सरकार का संरक्षण भी मिल रहा है जिसके कारण भू-माफियाओं शासकीय एवं निजी जमीनों पर अवैध कब्जा कर रहे है और जमीन मालिकों को जमीन बेचने के लिए विवश कर रहे हैं।
जिला संवाद प्रमुख
भाजपा सरगुजा
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur