कोरबा, 21 फरवरी 2022(घटती-घटना)। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक के पूर्व प्रतिनिधि व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य अनिल चौरसिया ने रेत में मनमानी पर अपनी नाराजगी जाहिर की एवं
जारी बयान में कहा कि रेत ठेकेदार और कोरबा जिला प्रशासन के माध्यम से रेत बिक्री में भारी भरकम भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शासन ने प्रति ट्रैक्टर रेत 491 रुपये में रेत घाट से लोड कर ठेकेदार द्वारा दिये जाने के शर्त पर रेत का ठेका आबंटित किया है। दूसरी तरफ रामपुर विधानसभा अंतर्गत भैसामुडा, तरदा रेत खदान में सभी ट्रैक्टर चालकों से 491 की जगह 1000 से 1500 रुपये ठेकेदार द्वारा वसूली किया जा रहा है, जबकि ट्रैक्टर चालक स्वयं के लेबर से ट्रैक्टर को लोड करते हैं, जबकि नियमानुसार 491 रुपये में ही ठेकेदार द्वारा लोड कर रेत दिये जाने का प्रावधान है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है, लेकिन शासन के नियम व शर्तों को दरकिनार करते हुए, ठेकेदार के द्वारा प्रशासन के आला अधिकारी के साथ मिलीभगत कर, दुगुने-तिगुने दामों में रेत की बिक्री की जा रही है। रेत का दाम अधिक होने के कारण पंचायतों में निर्माण कार्य कराने में जनप्रतिनिधियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन इस पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करें अन्यथा आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा। श्री चौरसिया ने कहा है कि न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र बल्कि शहर के रेत घाट में भी लूटपाट मची हुई है, जिस पर लगाम नहीं लगाई जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur