अम्बिकापुर 20 फरवरी 2022(घटती-घटना)। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र लरंग साय वार्ड क्रमांक 23 में कांग्रेस के जिला सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जन सुविधाओ जनसमस्याओं और जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला सहकारिता प्रकोष्ठ कांग्रेस ने अभिनव पहल किया है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय बंसल विशिष्ट अतिथि रणविजय सिंह तोमर ,राजीव अग्रवाल, श्याम शर्मा के आतिथ्य में संपन्न किया गया कार्यक्रम में वार्ड के 300 से अधिक निवासियों ने भाग लिया और वार्ड से संबंधित समस्याओं की जानकारी दी गई जिसे पंजीकृत कर समाधान के लिए संबंधित विभाग को ज्ञापन के माध्यम से उच्च अधिकारियों को दिए जाने का निर्णय भी लिया गया । श्याम शर्मा ने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। रणविजय सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में राजीव आश्रय योजना अटल आवास और अन्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी,जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने वार्ड वासियों के द्वारा बताई गई समस्याओं को समयावधि में समाधान के लिए मिलजुल कर प्रयास पर बल दिया और साथ ही साथ वार्ड वासियों की जागरूकता और एकता के लिए धन्यवाद व्यक्त किया उन्होंने रोड,पहुंच मार्ग,जल निकासी का समुचित प्रबंधन, हैंड पंप की खराब हालत और उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को प्रेरित किया ।
Check Also
कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?
Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur