मनेन्द्रगढ़ 19 फरवरी2022(घटती घटना)। जनपद क्षेत्र भरतपुर में धान खरीदी केंद्र माडीसरई से दिनांक 17 फरवरी को रात तकरीबन 11:00 बजे एक ट्रक सीजी 16 ए 2221 धान लोड करके केल्हारी की ओर जा रहा था, तभी अचानक जब ट्रक देवगढ़ के पास पचनी नाला के पास पहुंचा तभी अचानक सामने से आ रही बोलेरो को साइड देने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। जहां चालक और परिचालक दोनों सुरक्षित है। यह ट्रक केल्हारी के मजहर अली का बताया जा रहा है। जिसके बाद पलटे हुए ट्रक के धान को ट्रक में लोड करके केल्हारी पहुंचाया जा रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur