-राजा शर्मा-
कोरबा, 19 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। कोरबा जिले में शुक्रवार की देर रात पुलिस और माइनिंग विभाग ने अवैध कोल स्टॉक पर कार्रवाई किया । वही अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कोल माफियाओं के द्वारा इसका संचालन करना बताया जा रहा है। इस छापा के बाद एक बार फिर कोल माफियाओं के बीच हडक़ंप मचा गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वही कलेक्टर रानू साहू ने भी इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में हरदीबाजार क्षेत्र के मलगांव में बड़े पैमाने पर कोयले का स्टॉक जमा कर बाहर भेजे जाने की सूचना पर कलेक्टर के निर्देश बाद देर रात पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम के साथ मिलकर मौके पर छापा मारकर कार्यवाही किया गया । वही 50 टन कोयला व एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। इस संबंध में जानकारी लेने पर जिला खनिज अधिकारी शिव शंकर नाग ने कहा के जप्त कोयले की कीमत ढाई लाख रुपये की है, वही मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से कोरबा जिले में कलेक्टर रानू साहू के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur