बालोद@ छाीसगढ़ के गृहम΄त्री को गाली देने वाला का΄ग्रेस नेता गिरफ्तार
बालोद, 18 फरवरी 2022। गृहम΄त्री और स्क्क को गाली देने वाले का΄ग्रेस नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिसकर्मियो΄ को गाली गलौज और प्रदेश के म΄त्री को औकात दिखाने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज की. अब गालीबाज का΄ग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ललित साहू डो΄गरगा΄व के रास्ते भागने की फिराक मे΄ था, लेकिन पुलिस के जाल मे΄ गालीबाज फ΄स गया. एसपी सदान΄द कुमार ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकडऩे के लिए रवाना किया था, तभी रास्ते से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.
दरअसल, चौकी पिनकापार थाना देवरी मे΄ मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रैटर वाहन पर अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर ले जाया जा रहा है. ड्यूटी मे΄ लगे चौकी पिनकापार के पुलिस द्वारा ग्राम गिधवा मे΄ उक्त लकड़ी से भरे ट्रैटर को पूछताछ करने के लिए रोका गया.रोकने पर जलाऊ लकड़ी होने से पूछताछ कर छोड़ दिया गया था, लेकिन उसी समय वाहन मालिक लक्ष्मण साहू का बेटा ललित साहू ट्रैटर को रोकने की बात को लेकर गाली और आरक्षको΄ से धक्का मुक्की कर डराया धमकाया था.
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur