राखड से भरी ट्रकों के द्वारा जहरीली धूल बिखेरने को लेकर
-राजा शर्मा-
कोरबा,18 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। मुख्य सडक़ पर राखड से भरी ट्रकों के द्वारा जहरीली धूल बिखेरने को लेकर सर्वदलीय मंच के लोगों ने जैलगांव चौक पर चक्का जाम कर दिया ढ्ढ चढ्ढर घंटा बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन के तरफ से किसी भी प्रकार का कोई निर्णय आश्वासन नहीं मिलने पर महिला युवती सहित सर्वदलीय मंच के लोगों ने बीच सडक़ पर अनशन बैठ में गए ढ्ढ अनशन पर एक युवती गश खाकर गिर जाने से सर्वदलीय मंच के लोगों ने शासन प्रशासन के साथ पर्यावरण विभाग को कोसते रहे और.नारे लगाते रहे खस्ताहाल सडक़ पर बिखरी जहरीली राखड़ को समेटने सहित बदहाल गड्ढा पड़ा रोड की मरम्मत कार्य की मांग पर अड़े रहे। मुख्य सडक़ पर आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ढ्ढ। अनशन पर बैठे लोगों ने सवारी से भरी बस को भी रोक दिया था,बाद में बस में बैठे सवारियों की परेशानियों को देखते हुए बस को जाने दिया गया ढ्ढ अनशन पर बैठे सर्वदलीय मंच के लोगों का कहना है ,जब तक मांग पूरी नहीं होगी सडक़ नहीं छोड़ेंगे अनशन नहीं तोड़ेंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur