Breaking News

रायपुर@रायपुर मे΄ होगा सुपरक्रॉस बाइक रेस का आयोजन,प्रदेश मे΄ इस तरह का पहला कार्यक्रम

Share


रायपुर, 17 फरवरी 2022। छाीसगढ़ मे΄ एडवे΄चर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए छाीसगढ़ मोटर र्स्पोट्स एसोसिएशन द्वारा प्रदेश की राजधानी रायपुर मे΄ रोमा΄चक, तेज गति एव΄ साहस से भरपूर सुपरक्रॉस बाइक रेसि΄ग का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत मुख्य रेसि΄ग प्रतियोगिता 6 मार्च 2022 रविवार को दोपहर 3 बजे होगी और इसके पहले शनिवार, दिना΄क 5 मार्च 2022 को दोपहर मे΄ 3 बजे प्रैिटस रेस की जाएगी। यह आयोजन रायपुर के बुढ़ापारा के आउटडोर स्टेडियम मे΄ किया जाएगा।
आयोजको΄ से मिली जानकारी के अनुसार आयोजन के स΄ब΄ध मे΄ समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गई है΄। 5 तारीख को कार्यक्रम मे΄ प्रवेश खुला होगा इस दिन कोई भी वहाँ जाकर रोमा΄च का आन΄द ले सकते है΄। पर΄तु 6 मार्च को केवल आम΄त्रित दर्शको΄ को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सुरक्षा की दृष्टि से प्रतियोगिता स्थल के चारो΄ और बेरीकेडि΄ग की जा रही है। इस प्रतियोगिता के स΄दर्भ मे΄ विशेष बात यह है΄ कि प्रतियोगिता के छाीसगढ़ वर्ग मे΄ कोवल छाीसगढ़ के निवासी प्रतियोगी ही भाग ले सके΄गे। ऐसा नियम छाीसगढ़ के स्थानीय बाइकर्स को प्रेत्साहन देने के लिए रखा गया है। आयोजको΄ से हुई चर्चा मे΄ उन्हो΄ने बताया कि कार्यक्रम मे΄ मुख्य अतिथि के रूप मे΄ प्रदेश के मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल सम्मिलित हो सकते है΄।
या होती है सुपरक्रॉस बाइक रेसि΄ग
यह एक एडवे΄चर स्पोर्ट है जिसे प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से मिट्टी से बनाए गए ऊ΄चे नीचे (बम्पस् वाले) रास्ते जिसमे΄ पर आयोजित किया जाता है। इसके मार्ग मे΄ कई बाधाए΄ भी होती है΄। इस रेसि΄ग मे΄ कई बार बाइक सवार का सामना ऑधी जैसी उड़ती धूल और कीचड़ से होता है इसमे΄ बाइकर को अपनी क्षमता, साहस और कौशल का उर्त्कष्ठ प्रदर्शन करना होता है। अ΄त मे΄ जो प्रथम स्थान प्राप्त करता है, वह विजेता बनता है। धूल-मिट्टी एव΄ बम्पस् वाले ट्रैक पर होने वाली यह सुपरक्रॉस रेसि΄ग रोमा΄चक तथा दर्शनीय है इसमे΄ एक साथ अनेक खिलाड़ी सवार भाग लेते है΄।
विशेषज्ञो΄ की देखरेख मे΄ बनेगा रेसि΄ग ट्रैक
इस अनोखी रेसि΄ग के ट्रैक निर्माण हेतु आयोजको΄ द्वारा मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। ट्रैक निर्माण हेतु फेडेरशन से इसके विशेषज्ञ शहर मे΄ पहु΄च चुके है΄। आयोजन मे΄ सुरक्षा की जिम्मेदारी मार्शल्स और छाीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स की समिति के सदस्यो΄ की होगी। इस बड़े आयोजन हेतु जिला प्रशासन, आउटडोर स्टेडियम के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इ΄डिया एव΄ सभी प्रकार की शासकीय अनुमति प्राप्त कर ली गई है।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply