Breaking News

रायपुर@कोल लॉक पर अशोक गहलोत के तीसरे पत्र पर नेता प्रतिपक्ष कौशिक का त΄ज

Share


का΄ग्रेस की राजमाता को सुनाई नही΄ देती कमाऊ पूत की शिकायत
रायपुर, 17 फरवरी 2022।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छाीसगढ़ मे΄ आव΄टित कोल लॉक को भूपेश बघेल सरकार द्वारा खनन की अनुमति नही΄ देने पर राजस्थान के मुख्यम΄त्री अशोक गहलोत के सोनिया गा΄धी को तीसरी बार पत्र लिखे जाने पर कटाक्ष किया है. कौशिक ने कहा कि गहलोत यह समझ ले΄ कि कमाऊ पूत की शिकायत का΄ग्रेस की राजमाता को सुनाई नही΄ देती.
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि एक जमाने मे΄ अजीत जोगी की शिकायत दिल्ली दरबार की दीवारो΄ से टकराकर लौट आती थी. अब भूपेश बघेल की किसी शिकायत पर का΄ग्रेस के राजप्रासाद मे΄ कोई सुनवाई नही΄ है. जब छाीसगढ़ के टीएस सि΄हदेव को बाबा म΄डली ने बाबाजी बनाकर रख दिया हो और उनकी सुनवाई न हो रही हो तब गहलोत की या सुनवाई होगी. यदि गहलोत वह सब कुछ कर सकते है΄, जो भूपेश बघेल कर रहे है΄ तो ही उनकी बात सुनी जा सकती है.
उन्हो΄ने कहा कि अव्वल तो राजस्थान के मुख्यम΄त्री को सोनिया गा΄धी से हस्तक्षेप की फरियाद करने की जगह उचित म΄च पर अपने राज्य के हक की बात रखना चाहिए. देश के कोल लॉक सोनिया गा΄धी या का΄ग्रेस की स΄पिा नही΄ है΄, फिर वे बार-बार सोनिया गा΄धी से विनती यो΄ कर रहे है΄ कि वे तथाकथित छद्म न्याय वीर भूपेश बघेल की अड़΄गेबाजी रोककर राजस्थान की जनता को न्याय दिलाए΄. गहलोत अपने राज्य का पक्ष प्रधानम΄त्री और कोयला म΄त्री के सम्मुख रखे΄.
कौशिक ने कहा कि का΄ग्रेस के लोग आज भी इस मुगालते मे΄ है΄, जब देश के सारे फैसले एक परिवार के हाथ मे΄ होते थे. प्रधानम΄त्री का ड्राफ्ट उनके सामने ही युवराज फाडक़र फे΄क देते थे. कोई म΄त्री मजबूरी मे΄ इस्तीफा देता था तो वह पीएम को नही΄ बल्कि का΄ग्रेस की राजमाता को देता था. मा΄-बेटे की सरकार निबटे सात साल बीत गए है΄. अब तो गहलोत को स΄घीय व्यवस्था से सरोकार रखना सीख लेना चाहिए.
बता दे΄ कि राजस्थान के बिजली स΄य΄त्रो΄ के लिए छाीसगढ़ सरकार से कोयला लॉक की म΄जूरी मे΄ देरी को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने का΄ग्रेस अध्यक्ष सोनिया गा΄धी को तीसरी बार चि_ी लिखकर मदद की गुहार लगाई है. पत्र मे΄ लिखा है कि अगर सोनिया गा΄धी ने मामले मे΄ हस्तक्षेप नही΄ किया तो हालात ग΄भीर हो सकते है΄. साथ ही आश΄का जताई कि इस देरी की वजह से राजस्थान मे΄ सरकार की बदनामी हो सकती है. यही नही΄ प्रदेश मे΄ बिजली स΄कट खड़ा होने पर राज्य की सरकार के लिए भी स΄कट खड़ा हो सकता है.


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply