अंबिकापुर,17 फरवरी 2022(घटती-घटना)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संतोष जनक इलाज मुहया न होने पर परिजन द्वारा रेफर करा कर शहर के निजी अस्पताल में ले जाने के मामले में शासन ने मेडिकल कॉलेज के डीन को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसे लेकर विशेष तैयारी शुरू कर दी है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निजी एंबुलेंस के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए अस्पताल में मुख्य द्वारा पर सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि बाहरी एंबुलेंस अस्पताल परिसर के अंदर न प्रवेश कर सके। अगर बाहरी एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर अस्पताल आता है तो इसकी पूरी जानकारी रखी जाएगी। वहीं अस्पताल प्रशासन द्वारा निगरानी बनाए रखने के लिए अस्पताल के मुख्य द्वारा पर सुरक्षा कर्मियों के लिए कक्ष बनाए जाएंगे। वहीं अगर मरीज के परिजन मरीज को रेफर करा कर दूसरे अस्पताल ले जाना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी रखी जाएगी। मरीज के परिजन क्यों रेफर कराना चाहते हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur