-राजा शर्मा-
कोरबा ,16 फ रवरी 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत महोरा के भाठापारा में 15वें वित्त आयोग की राशि से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा ।सूत्रों की मानें तो सीसी रोड निर्माण कार्य को सेन्द्रीपाली निवासी पवन पटेल द्वारा ठेके में लेकर कराया जा रहा है एवं रोड के निर्माण में नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य कराने की बात सामने आई है। सीसी रोड निर्माण स्थल में ना तो सूचना पटल लगाया गया,साथ ही निर्धारित मापदंड से कम मोटाई का निर्माण किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि, सीसी रोड में बाईब्रेटर का भी उपयोग नहीं किया जा रहा । एक कामगार ने बताया कि, निर्माण में आठ तगाडी बालू ,आठ तगाडी गिट्टी और एक तगाडी सीमेंट मिलाया जा रहा है। इस संबंध में महोरा सरपंच कुलदीप सिदार से जानकारी लेना चाहा तो सरपंच सिदार वहां से चलते बने। निर्माण कार्य की जांच कराने ग्रामीणों ने रखी मांग ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur