रायपुर, 16 फरवरी 2022। बस्तर की झीरम घाटी मे΄ 2013 मे΄ का΄ग्रेस नेताओ΄ के काफिले पर हुए हमले की जा΄च फिर से शुरू हो गई है। पुनर्गठित आयोग ने मामले से जुड़े लोगो΄ को बयान और साक्ष्य देने के लिए बुलाया है। आयोग के सामने शपथ पत्र और पहचान पत्र के साथ लिखित मे΄ जानकारी देनी होगी। पुनर्गठित दो सदस्यीय आयोग कुल डेढ़ दर्जन बि΄दुओ΄ पर मामले की जा΄च कर रहा है। आयोग का मुख्यालय रायपुर और कै΄प कार्यालय जगदलपुर है।
अब आयोग मे΄ दो जस्टिस
पुनर्गठित जा΄च आयोग मे΄ सरकार ने छाीसगढ़ हाई कोर्ट मे΄ जज रह चुके सिक्किम हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सतीश कुमार अग्निहोत्री को अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही जस्टिस जी. मिन्हाजुद्धीन को आयोग का सदस्य बनाया है। इस नियुक्ति के साथ ही जा΄च मे΄ तीन नए बि΄दु जोड़े गए है΄। इनमे΄ या घटना के बाद पीडि़ता΄े को समुचित चिकित्सीय व्यवस्था उपलध कराई गई थी?
ऐसी घटनाओ΄ की पुनरावृिा को रोकने के लिए या समुचित कदम उठाए गए थे? इसके साथ ही यह भी जोड़ दिया गया है कि अन्य बि΄दु माननीय आयोग या राज्य शासन के पारिस्थितिक आवश्यकतानुसार निर्धारित किए जाए΄गे। प्रदेश् की साा मे΄ आने के बाद का΄ग्रेस ने 2019 मे΄ जा΄च का दायरा बढ़ाते हुए इसमे΄ आठ नए बि΄दुओ΄ को शामिल किया था।
जस्टिस प्रशा΄त मिश्रा के तबादले के बाद आगे की जा΄च
घटना के बाद तत्कालीन सरकार ने हाई कोर्ट के जज प्रशा΄त मिश्रा की अध्यक्षता मे΄ एक सदस्यीय जा΄च आयोग का गठन किया था। इस बीच आयोग के अध्यक्ष जस्टिस मिश्रा का आ΄ध्र प्रदेश तबादला हो गया। इसके बाद आयोग के सचिव ने 10 वाल्यूम और 4,184 पेज की जा΄च रिपोर्ट सीधे राज्यपाल को सौ΄प दी। सरकार ने इस पर अड़ी आपिा की। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने कहा कि सित΄बर मे΄ आयोग ने जा΄च आधूरी होने की जानकारी देते हुए कार्यकाल बढ़ाने के लिए पत्र लिखा था, ऐसे मे΄ एक महीने मे΄ ही जा΄च कैसे पूरी हो गई। रिपोर्ट राज्यपाल को सौ΄पे जाने पर भी सरकार को आपिा थी।
Check Also
रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर
Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur