संजीव गुप्ता
जनकपुर 15 फरवरी 2022(घटती घटना)। विकासखण्ड मुख्यालय जनकपुर में स्थित निजी क्षेत्र का अंग्रेजी माध्यम स्कूल न्यू लाइफ हायर सेकेंडरी के द्वारा जारी किए गए नए ड्रेसकोड को लेकर उपजे विवाद व अभिभावकों के आपत्तियों पर स्कूल प्रबन्धन के द्वारा अभिभावकों की आज बैठक आहूत कर मामले को सुलझाने व खत्म करने का प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है ।
उक्त ड्रेसकोड को लेकर मीडिया में यह मुद्दा बेहद गरमाया हुआ है लेकिन न्यू लाइफ इंग्लिश स्कूल प्रबंधन की ओर से आज मामले का पटाक्षेप करने के उद्देश्य से अभिभावकों की बैठक आयोजित कर राय शुमारी कर मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है । स्कूल के प्रबंधन ने विवाद को खत्म करने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से से कहा कि अभिभावकों के संज्ञान को देखते हुए न्यू लाइफ स्कूल जनकपुर विद्यार्थियों के गणवेश में विद्यालय के प्रतीक चिन्ह पर आपत्ति दर्ज कराया है प्रबन्धन का ने स्पष्ट रूप से कहा कि संस्था विगत 30 वर्ष से संचालित है इस दौरान किसी भी अभिभावक के द्वारा किसी प्रकार की आपत्ति नही उठाई गई है प्रतीक चिन्ह से किसी सम्प्रदाय को ठेस पहुचाने की मंशा कभी नही रही साथ ही वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए न्यू लाइफ स्कूल की गरिमा व प्रतिष्ठा पूर्ववत की तरह स्थापित रहे इस हेतु स्कूल प्रबंधन ने धार्मिक भावना व सौहाद्र बनाए रखने गणवेश में लगे प्रतीक चिन्ह को बदलने का फैसला किया है , स्कूल प्रबंधन ने कहा कि न्यू लाइफ संस्था लगातार 30 वर्ष से सभी धर्म, समुदाय, वर्ग के उत्थान के लिये कार्य कर रही है आगे भी करती रहेगी ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur