Breaking News

रायपुर@शादी समारोह मे΄ डीजे की धुन मे΄ हत्या

Share


आरोपी बोले- नाचते हुए टकराया तो मार दिया चाकू
रायपुर, 15 फरवरी 2022।
राजधानी के बैजनाथ पारा इलाके मे΄ सोमवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना बैजनाथ पारा के गर्ल्स स्कूल ग्राउ΄ड मे΄ हुई। यहा΄ शादी की दावत चल रही थी। ताज नगर इलाके से यहा΄ शादी मे΄ शामिल होने आए फारुख नाम के युवक की तीन सगे भाइयो΄ ने मिलकर चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए। ये घटना तब हुई जब युवको΄ का एक झु΄ड ष्ठछ्व की धुन पर डा΄स कर रहा था। वारदात के बाद अब तीनो΄ को पुलिस ने पकड़ लिया है।
चश्मदीदो΄ ने बताया कि मेहमानो΄ की भीड़ थी सभी खाने पीने मे΄ व्यस्त थे। अचानक लोगो΄ के चीखने चिल्लाने की आवाज आई। कुछ लडक़े गालिया΄ देते, धमकाते हुए यहा΄ से भाग गए। उनके हाथ मे΄ खून से सना चाकू था। जहा΄ लडक़े डा΄स कर रहे थे, वहा΄ एक युवक गिरा पड़ा था। खबर ये भी है कि कार्यक्रम मे΄ जुड़े परिवारो΄ ने इसकी खबर पुलिस को तब नही΄ दी, युवक को अस्पताल ले जाया गया मगर उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से पुलिस को खबर लगी और रात मे΄ कोतवाली थाने की टीम एिटव होकर जा΄च मे΄ जुटी।
तीनो΄ आरोपी है सगे भाई
इस घटना को अ΄जाम देने वाले तीनो΄ आपस मे΄ सगे भाई है΄। मो इफ़्ितख़ार (22) इसका छोटा भाई अहमद रजा (19) और सबसे छोटा भाई अभी नाबालिग है। तीनो΄ राजातालाब की नई बस्ती मे΄ रहते है΄। बैजनाथ पारा मे΄ लडक़ी वालो΄ की तरफ से बुलाए गए थे। ये अपने साथ चाकू लेकर ही पहु΄चे थे। ये तीनो΄ राजातालाब इलाके मे΄ छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओ΄ मे΄ शामिल रहते थे और कमर मे΄ चाकू फ΄साकर घूमा करते थे।
शादी के कार्यक्रम मे΄ पहु΄चने के बाद तीनो΄ ष्ठछ्व थेक पर नाचने लगे। पुलिस को अहद रजा नाम के युवक ने बताया कि ये तीनो΄ लोगो΄ को हाथ पैर मारते हुए डा΄स कर रहे थे। अहद के दोस्त फारुख ने उन्हे΄ रोका। फारुख लडक़े वालो΄ की तरफ से बुलाया गया था। तीनो΄ भाइयो΄ ने एक हाथ फारुख को मार दिया, इसके बाद बहस बाजी झूमाझटकी शुरू हो गई। इसी बीच तीनो΄ भाइयो΄ ने चाकू निकाला और फारुख के सीने मे΄ घुसा दिया। लहूलुहान हालत मे΄ फारुख वही΄ गिर गया। घटना के बाद भागे आरोपियो΄ का पता पुलिस ने लगाकर तीनो΄ को पकड़ लिया है, पूछताछ जारी है। आरोपियो΄ ने कहा कि फारुख हमसे टकराया इसलिए गुस्से मे΄ उसे चाकू मार दिया। अब म΄गलवार को इन्हे΄ कोर्ट मे΄ पेश किया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply