-ईस्नु प्रसाद यादव-
जनकपुर,14 फ रवरी 2022 (घटती-घटना)। कोरिया सिंगरौली से मनेन्द्रगढ जा रही मध्यप्रदेश निजी एम्बुलेंस इनोवा वाहन क्र आरजे १३ पीए ७५६० जनकपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरवाह में ०३वर्षीय मिथलेश सिंह पिता कुंवरसिंह को ठोकर मारकर जंगल के रास्ते भाग रही थी।
जिसकी सूचना लगते ही केल्हारी थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह अपने टीम के साथ घेराबंदी कर एवं दौड़ाकर कछौड में पकड़े। उक्त निजी इनोवा वाहन में ०२अन्य सवारी मौजूद रहे,आहत ०३वर्षीय बच्चे की हालत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाजुक बनी हुई है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur