Breaking News

मनेंद्रगढ़@डॉ.सहित कई कर्मचारी ड्यूटी से मिले नदारत. स्पाएरी इंजेक्शन सहित दवाइयों का मिला जमावड़ा

Share


विधायक डॉ. जायसवाल ने बीएमओ सहित हॉस्पिटल स्टाप को लगाई कड़ी फटकार कार्यवाई के दिए निर्देश
-विक्रम साहू-
मनेंद्रगढ़ 13 फरवरी 2022(घटती घटना)।
अचानक मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल अपने समर्थकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ का औचक निरीक्षण किया । विधायक के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में कही पदस्थ डॉक्टर नदारत दिखे तो कही डियूटी में लगे जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं रहे । मौके पर पहुचे विधायक ने भर्ती मरीजो से उनके सही इलाज की जानकारी मांगी पर सभी ने अस्पताल परिसर में पसरी गंदगी को दिखाया जो देखने योग्य नहीं था ।
मरीजो से उनके इलाज की बात पूछी तो डॉक्टरो के द्वारा मात्र दिन में एक बार देखने की जानकारी दी । इसी तर्ज पर खुद एमबीबीएस डॉ. विनय जायसवाल ने उपलब्ध दवाइयों की जानकारी लेते हुए जैनरिक दवाओं को खुद चंद बघेल योजना के तहत ही देने की बात कही निरीक्षण के दौरान ही विधायक डॉ. विनय जायसवाल अचानक स्टोर में रखी स्तेमाल होने वाली दवाओं को देख रहे थे जहाँ उन्हें कई ऐसी दवाइयां और इंजेक्शन मिले जो एक्सपायरी डेट की थी जिसको लेकर विधायक डॉ विनय जायसवाल ने मौके पर उपस्थित स्टाप नर्स से स्टोर इंचार्ज की जानकारी मांगी जो मौके से नदारत रहे ।जिसकी जानकारी होते ही मौके पर उपस्थित बीएमओ तिवारी एवं डॉक्टर स्टाप नर्स को जमकर फटकार लगाई और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मचारियों व स्टोर कीपर पर कड़ी कार्यवाई करने के निर्देश दिया । मौके पर उपस्थित बीएमओ तिवारी को आज दिवस पर पूरी दवाओं की सूचि के साथ एक टीम का गठन कर पुरे मामले की जाँच के दिए निर्देश भी दिया ।इस अवचक निरिक्षण में विधायक की अचानक उपस्थिति देख स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी विधायक की आहो भगत में लगे रहे पर विधायक ने उनकी एक नहीं सुनी और हर शिकायत की बिंदु वर जानकारी लेते दिखे जिसको उपस्थिति बीएमओ सहित स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारी डोल मोल जवाब दिया और आधी अधूरी जानकारी देकर अपना पल्ला झाड़ते दिखाई दिए ।जिसपर विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाई की बात कही है ।


Share

Check Also

कोरिया/बैकुंठपुर@ धैर्य रखें, सड़क पर लापरवाही न करें — दुर्घटना से देर भली : एसपी आर.के. कुर्रे

Share यातायात,साइबर,नशा मुक्ति,पाक्सो,जल संरक्षण,वृक्षारोपण,शिक्षा व अनुशासन पर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक… -राजन पाण्डेय-कोरिया/बैकुंठपुर,29 जनवरी …

Leave a Reply