कोरबा,13 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। कोरबा में अब सरकारी अस्पताल से मरीजों को निजी अस्पताल रेफरल किया तो खैर नहीं कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर सरकारी अस्पताल के बदले निजी अस्पताल में झांसा देकर रेफर करने वाले लोगों की शिकायत के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। नागरिक गण ऐसे लोगों की शिकायत करने के लिए टेलीफोन नंबर 07759224608 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं। कंट्रोल रूम जिला कार्यालय के सिटी मजिस्ट्रेट कक्ष में स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना एवं शिकायत को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संज्ञान में लाया जाएगा। प्राप्त शिकायत सही पाए जाने पर संबंधितो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur