कोरबा,13 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। राष्ट्रपति की दत्तक पुत्री पहाड़ी कोरवा महिला की मौत के मामले में शिकायत एवं जिला प्रशासन के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी रामपुर द्वारा गीता देवी मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध धारा 304 (ए) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
गौरतलब हो कि 12 फरवरी 2022 को गीता देवी मेमोरियल अस्पताल कोरबा में भर्ती सतरेंगा निवासी पहाड़ी कोरवा महिला सोनी बाई की मौत हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन पर गलत उपचार का आरोप मृतिका के पति पहाड़ी कोरवा सुख सिंह ने लगाया था। पहाड़ी कोरवा महिला की मौत पर मचे बवाल के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में आया व अस्पताल के लाइसेंस की पड़ताल की ,जिसमें जरूरी लाइसेंस का अभाव पाया गया। कलेक्टर श्रीमती रानु साहू के निर्देश पर गीता देवी मेमोरियल अस्पताल को फौरी तौर पर सील कर दिया गया,साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर एफआईआर के निर्देश दिए गए।वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए मामले में दोषियों के विरुद्ध तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के पालन में चौकी प्रभारी रामपुर द्वारा गीता देवी मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध धारा 304 (ए) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur