Breaking News

कोरबा @चोरी का सरिया खपाने प्रयासरत चोर को बालको पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

कोरबा 12 फरवरी 2022 (घटती-घटना)।बालको पुलिस ने रिस्दा मार्ग में मुखबिर की सूचना पर चोरी का सरिया बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बालको थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने उपरांत मौके पर टीम को रवाना किया गया। रिस्दी मार्ग में पिकअप वाहन क्रमांक सीजी-12बीडी-7554 के पास मौजूद व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसने वाहन में लदा लोहे का सरिया (छड़) बेचने की बात कही, लेकिन इसका कोई बिल अथवा दस्तावेज नहीं दिखा सका।कड़ी पूछताछ में उसने 9-10 फरवरी की रात सक्ती जिले में संचालित हर्षिता ट्रेडर्स से सरिया चोरी करना बताया। आरोपी गेंदलाल उर्फ मुकेश उर्फ सत्या महरा पिता जीवन लाल महरा 21 वर्ष ग्राम सेमरिया चौक थाना कोतमा जिला अनुपपुर, को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 41(1-4)/379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया। इस कार्यवाही में पेट्रोलिंग पार्टी के एएसआई आजूराम खुशराम, आरक्षक अनिल साहू, शत्रुहन बंजारे व संजीव सिंह को नगद इनाम देने की घोषणा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने की है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply