Breaking News

अंबिकापुर@महामाया पहाड़ड़ के संरक्षण एवं संवर्धन की उद्देश्य से साइकिल यात्रा आज

Share

अंबिकापुर,12 फ रवरी 2022(घटती-घटना)। महामाया पहाड़ के संरक्षण एवं संवर्धन की उद्देश्य से महामाया पहाड़ श्रृंखला बचाव संघर्ष समिति द्वारा 13 फरवरी को महामाया मंदिर से एक साइकिल यात्रा निकाली जाएगी । जो नगर के प्रमुख मार्ग महामाया रोड, सदर रोड, राम मंदिर ,ब्रह्म रोड ,देवीगंज रोड होकर विवेकानंद चौक पर संपन्न होगी ।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply