संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर द्वारा आयोजित की जाने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा हेतु मुख्य परीक्षा 2022 के लिए शासकीय मां महामाया नवीन महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बना दिया गया…
-विक्रम साहू-
मनेन्द्रगढ़ 11 फरवरी 2022 (घटती घटना)। 10 वर्षों से छात्रों के द्वारा यह मांग की जा रही थी कि स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा देने हेतु छात्रों को दूरदराज के केंद्रों में जाना पड़ता था । जिसके कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था छात्रों द्वारा 10 वर्षों से यह मांग की जा रही थी कि उनके क्षेत्र में परीक्षा केंद्र बनाया जाए छात्रों की मांग को प्राथमिकता से लेते हुए विधायक डॉ विनय जयसवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री से बात कर उनके संज्ञान में यह बात लाई जिसे माननीय मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर नवीन परीक्षा केंद्रों में मां महामाया नवीन महाविद्यालय का नाम सूची में दर्ज कराया ।।
विधायक ने कहा कि अब छात्रों को दूरदराज नहीं जाना होगा उनके लिए परीक्षा केंद्र की स्थापना कर दी गई है छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी विगत 2 वर्षों से करोना काल की वजह से छात्रों की पढ़ाई पर बहुत असर पड़ा है और परीक्षा केंद्र की दूरी होने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था जिसका निराकरण कर दिया गया है ।।
नए परीक्षा केंद्र खुल जाने से छात्रों में हर्ष व्याप्त है और छात्रों द्वारा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री और माननीय विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल जी का धन्यवाद किया गया है ।।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur