लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत मेडिकल कॉलेज में हो रहे असुविधा एवं विलंब की
कोरबा 11 फरवरी 2022 (घटती घटना)।लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने जिला अस्पताल में होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए जानकारी लेने पहुंची। वही मेडिकल कॉलेज को लेकर हो रहे विलंब को ध्यान में रखते हुए विभागीय डॉक्टरों से चर्चा की , ताकि जो भी कमियां हो उसे तत्काल दूर किया जा सके और इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करने की बात कही । वही सभी समस्याओं से अवगत कराने व निराकरण किए जाने की भी बात कही। इमरजेंसी डॉक्टरों की कमी को भी जल्द दूर करने की बात कही, ताकि किसी भी मरीज को परेशानी ना हो सके, इसके लिए इमरजेंसी नंबर भी जल्द लागू किए जाएगें। जिससे वहां पर इलाज करा रहे मरीजों का इलाज किए जाने वाले डॉक्टर का पता लग जाएगा। वही जिला चिकित्सालय में होने वाली असुविधाओं को लेकर श्रीमती महंत ने मुख्यमंत्री से अवगत कराने की बात कही हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur