अम्बिकापुर,11 फरवरी 2022(घटती-घटना)। तीन किलो गांजा के साथ कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार धरमेन्द्र बरमन उम्र 30 वर्ष पिता रामखेलावन बरमन अनूपपुर का मूल निवासी है। अंबिकापुर स्थित नावापारा में किराए के मकान में रहकर पुराने गाड़ी बेचावने का काम करता है। शुक्रवार को मुखबिर से कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली की धरमेन्द्र अनूपपुर से गांजा लोकर बेचने का काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खैरबार हाई स्कूल के पास धरमेन्द्र गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा है। उसके पास ने पुलिस ने तीन किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur