बड़ी संख्या में किसान पहुंचे राशि निकालने, किसानों से वसूली जैसी शिकायत मिलने पर होगी एफआईआर कलेक्टर ने शाखा प्रबंधक को काउंटर बढ़ाने और किसानों के बैठने की व्यवस्था के दिये सख्त निर्देश
कोटाडोल / कोरिया
कोरिया 11 फरवरी/ कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने गुरुवार को सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत के साथ सहकारी बैंक जनकपुर का औचक निरीक्षण किया। बैंक में किसानों की भीड़ देख कलेक्टर ने शाखा प्रबंधक को काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को तुरंत संपर्क कर शाखा में समुचित राशि भी उपलब्ध कराने के लिए बैंकों से बात करने के निर्देश दिए।
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक जनकपुर में बड़ी संख्या में किसान राशि निकालने पहुंच रहे हैं। उन्हें पैसे निकालने में सुविधा का ध्यान रखने के के लिए कलेक्टर ने शाखा प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैंक के बाहर किसानों के बैठने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि किसानों से बैंक से राशि निकालने के लिए किसी तरह की वसूली की शिकायत मिलने पर एफआईआर तक की कार्यवाही भी की जाएगी।
बैंक में पहुंचे किसानों से कलेक्टर ने की बात-
कलेक्टर श्री शर्मा ने इस दौरान बैंक पहुंचे किसानों से भी बात की। किसान अमृत ने बताया कि एक काउंटर होने से राशि निकालने में परेशानी होती है। साथ ही लंबे इंतजार के कारण खड़े रहने में भी दिक्कत होती है। इसी तरह दो-तीन और किसानों ने भी बैठने की समस्या बताई। कलेक्टर ने शाखा प्रबंधक को तुरंत बैठक व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। १ घण्टे के भीतर ही किसानों के लिए बैंक के बाहर व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल में बेहतर अधोसंरचना के लिए दिये ज़रूरी दिशा-निर्देश-
इसके बाद कलेक्टर निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल पहुंचे। कलेक्टर ने यहां बच्चों के शैक्षणिक सुविधाओं के मद्देनजर बेहतर अधोसंरचना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम भरतपुर एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur