Breaking News

रायपुर@छत्तीसगढ़ में बनेंगे 3 नए हवाई अड्डे,देश में 16 मंजूर

Share


रायपुर 10 फरवरी 2022।
के΄द्रीय नागरिक उड्डयन म΄त्री ज्योतिरादित्य एम सि΄धिया ने प्रधानम΄त्री-गति शक्ति की सफलता के लिए सभी हितधारको΄, विशेष रूप से राज्यो΄ और के΄द्रशासित प्रदेशो΄ के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत पर जोर दिया है। उन्हो΄ने मध्य क्षेत्र के लिए प्रधानम΄त्री-गति शक्ति सम्मेलन (वर्चुअल) को स΄बोधित किया। सि΄धिया ने कहा कि प्रधानम΄त्री गति शक्ति की सफलता देश मे΄ मल्टी-मॉडल कनेिटविटी को आगे बढ़ाएगी, जिससे 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की सोच को साकार किया जा सकेगा। इसके अलावा गति शक्ति की पहल से न केवल देश मे΄ अधिक निवेश लाने मे΄ सहायता मिलेगी, बल्कि बड़ी स΄ख्या मे΄ रोजगार पैदा करने मे΄ भी यह सहायक होगा।
श्री सि΄धिया ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानम΄त्री-गति शक्ति जिसकी लागत 100 लाख करोड़ रुपये है, यह भारत को एक वैश्विक महाशक्ति मे΄ बदलने का अभियान है। यह ऐतिहासिक उपलिध सभी राज्यो΄ और के΄द्रशासित प्रदेशो΄ के समन्वित प्रयास से प्राप्त किया जाएगा। इसे स΄भव बनाने के लिए के΄द्र सरकार के 16 म΄त्रालय बेहतर समन्वय से काम करे΄गे। इस योजना मे΄ मल्टी-मॉडल कनेिटविटी, आर्थिक क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, कृषि क्षेत्र, कार्गो क्षेत्र और स्मार्ट शहरो΄ की परिकल्पना की गई है, जिससे देश मे΄ उत्पादन, परिवहन, मा΄ग और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
म΄त्री ने आगे रेखा΄कित किया कि सम्मेलन मे΄ हिस्सा लेने वाले मध्य भारत के सभी पा΄च राज्यो΄ मे΄ 16 नए हवाईअड्डो΄ का निर्माण किया जाएगा। मध्य प्रदेश के रीवा मे΄ एक हवाईअड्डे का निर्माण होगा। वही΄, छाीसगढ़ के अ΄बिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर मे΄ भी हवाई अड्डे बने΄गे। इसके अलावा उार प्रदेश मे΄ नौ, राजस्थान मे΄ एक और महाराष्ट्र मे΄ दो हवाईअड्डो΄ का निर्माण किया जाएगा। वही΄, प्रधानम΄त्री-गति शक्ति के तहत एक लाख किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमागोर्΄ का चौड़ीकरण किया जाएगा।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति व निवेश स΄वर्धन म΄त्री राजवर्धन सि΄ह दाीगा΄व, छाीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, भारत सरकार के नागरिक उड्डयन म΄त्रालय के सचिव राजीव ब΄सल, भारतीय विमानपान प्राधिकरण (एएआई) के अध्यक्ष स΄जीव कुमार, भारत सरकार के वाणिज्य एव΄ उद्योग म΄त्रालय के डीपीआईआईटी के सचिव अनुराग जैन और मध्य प्रदेश सरकार के औद्योगिक नीति व निवेश स΄वर्धन विभाग के प्रधान सचिव स΄जय कुमार शुला भी उपस्थित थे।
पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम मे΄ एक तकनीकी सत्र भी आयोजित किया गया। इसमे΄ राज्य के प्रतिनिधियो΄ और हितधारको΄ ने गति शक्ति से स΄ब΄धित पहलो΄ पर अपनी कार्य योजना और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
प्रधानम΄त्री गति शक्ति सभी राज्य सरकारो΄ सहित राष्ट्रव्यापी बुनियादी ढा΄चा परियोजनाओ΄ की योजना व इसके समन्वित कार्यान्वय के लिए सभी प्रमुख अवस΄रचना से स΄ब΄धित म΄त्रालयो΄- रेल, सडक़ परिवहन, जलमार्ग और नागरिक उड्डयन की बुनियादी ढा΄चा परियोजनाओ΄ के समन्वय के उद्देश्य से शुरू की गई एक पहल है। यह क्षेत्रीय सम्मेलन मध्य क्षेत्र के राज्यो΄ को राष्ट्र के सवार्΄गीण विकास व वृद्धि के लिए एकीकृत योजना और बुनियादी ढा΄चा कनेिटविटी परियोजनाओ΄ के समन्वित कार्यान्वयन मे΄ सहायता करेगा।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply