Breaking News

रायपुर@भूमकाल दिवस पर मुख्यम΄त्री ने आदिवासी जननायक अमर शहीद गु΄डाधुर को किया नमन

Share


रायपुर 10 फरवरी 2022। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को अपने निवास कार्यालय मे΄ भूमकाल स्मृति दिवस पर अमर शहीद आदिवासी जननायक गु΄डाधुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे΄ नमन किया। इस अवसर पर स΄सदीय सचिव शिशुपाल सोरी भी उपस्थित थे।
मुख्यम΄त्री बघेल ने अमर शहीद गुण्डाधुर को याद करते हुए कहा कि आजादी सेे पहले अ΄ग्रेजो΄ के अत्याचार के खिलाफ छाीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रो΄ मे΄ भी विरोध का स्वर उठा। इस विरोध को बुल΄द करने मे΄ आदिवासी जननायको΄ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इन्ही΄ जननायको΄ मे΄ से एक अमर शहीद गुु΄डाधुर के नेतृत्व मे΄ सन् 1910 मे΄ बस्तर मे΄ हुए भूमकाल विद्रोह मे΄ आदिवासियो΄ ने जल, ज΄गल और जमीन के लिए अ΄ग्रेजी हुकूमत के खिलाफ डटकर स΄घर्ष किया। आदिवासी चेतना के प्रतीक के रूप मे΄ शहीद गु΄डाधुर जनमानस मे΄ हमेशा जीवित रहे΄गेे। उनका बलिदान हमेशा आदिवासियो΄ को शोषण के विरूद्ध आवाज बुल΄द करने का साहस देता रहेगा।
उन्हो΄ने कहा कि अमर शहीद गु΄डाधुर ने अपने अधिकारो΄ की रक्षा के लिए आदिवासी जनमानस मे΄ जो अलख जगाई है, वह हमेशा जलती रहेगी। उनकी स्मृति मे΄ मनाया जाने वाला भूमकाल दिवस सदा अपने अधिकारो΄ की रक्षा के लिए सजग रहने की प्रेरणा देता रहेगा।


Share

Check Also

रायपुर@आम आदमी पार्टी ने रायपुर एनएच 30 में किया चक्काजाम,धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग,कहा…किसान आत्महत्या के लिए हो रहे मजबूर

Share रायपुर,29 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर …

Leave a Reply