कोरबा,10 फरवरी 2022 (घटती-घटना)। शादी कार्यक्रम में वीडियोग्राफी करने बस में सवार होकर जेलगांव जाने निकले युवक का कैमरों से भरा बैग गुम गया। युवक ने सीएसईबी चौकी पुलिस से गुहार लगाई।दरअसल जांजगीर-चांपा जिले के अड़भार सक्ती निवासी विशाल साहू दर्री क्षेत्र के जैलगांव में शादी कार्यक्रम में वीडियोग्राफी करने बुकिंग लिया था। वह सक्ती से बस में सवार होकर कोरबा नया बस स्टैंड पहुंचा, यहां से बस बदलकर जैलगांव के लिए रवाना हुआ, इस बीच उसका कैमरों व अन्य सामान से भरा बैग कहीं गुम हो गया। विशाल ने सीएसईबी चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। शिकायत पर सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साय और उसकी टीम ने तत्परता दिखाई और 24 घंटे के भीतर ही कैमरे से भरा बैग युवक को सौंप दिया। बैग में रखे सभी सामान सकुशल पाकर युवक ने सीएसईबी चौकी पुलिस का आभार जताया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur